Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

महाराष्ट्र में कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ा रहा SIMI आतंकी साकिब, ATS ने घर और कई ठिकानों पर मारी छापेमारी

महाराष्ट्र में कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ा रहा SIMI आतंकी साकिब, ATS ने घर और कई ठिकानों पर मारी छापेमारी

ठाणे में आतंकी नेटवर्क पर एटीएस की बड़ी कार्रवाई, सिमी से जुड़े साकिब नाचन के घर पर छापा

मुंबई/ठाणे।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में ठाणे जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस अभियान के तहत प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन के आवास पर भी तलाशी ली गई।

साकिब नाचन को 2002 और 2003 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 में एक अभियान के दौरान उसे आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

हालांकि, रिहाई के बाद साकिब पर दोबारा आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगने लगे थे। इसी पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र एटीएस ने यह कार्रवाई करते हुए उसके आवास और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या साकिब नाचन एक बार फिर किसी बड़े आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। एटीएस ने जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि साकिब के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं जो कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने ठाणे जिले के पडघा गांव में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में व्यापक छापेमारी की है। इस अभियान में प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन के आवास पर भी तलाशी ली गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ATS की टीम ने ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की शुरुआत की। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सामने आई थी। उन्होंने कहा, “हम कुछ व्यक्तियों की पहचान कर चुके हैं और तलाशी की प्रक्रिया जारी है। हमारी कोशिश है यह जानने की कि कहीं कुछ असामान्य या आपत्तिजनक तो नहीं हो रहा।”

गौरतलब है कि साकिब नाचन को 2002 और 2003 के बम धमाकों के मामलों में दोषी ठहराया गया था और वह सजा भी काट चुका है। इसके बाद 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में आईएसआईएस के नेटवर्क पर की गई कार्रवाई के तहत साकिब नाचन समेत कई अन्य लोगों को ठाणे के पडघा क्षेत्र से हिरासत में लिया था।

सूत्रों के अनुसार, रिहा होने के बाद नाचन पर दोबारा आतंकी गतिविधियों में सक्रिय होने के आरोप लग रहे हैं। इसी संदेह के चलते एटीएस ने उसके ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी थी, जो अब छापेमारी के रूप में सामने आई है।

फिलहाल ATS मामले की गहन जांच कर रही है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि साकिब नाचन किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना में तो शामिल नहीं है। मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top