Happy Birthday Nitin Gadkari: परिवार ने उतारी आरती, समर्थकों ने दी शुभकामनाएं, केंद्रीय मंत्री ने सभी से मिलकर स्वीकार की बधाई
नितिन गडकरी का 68वां जन्मदिन: परिवार ने आरती उतारी, समर्थकों ने दी शुभकामनाएं, गडकरी बोले– “जनता का प्यार मेरी सबसे बड़ी पूंजी”
नागपुर – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन सादगी और आत्मीयता से मनाया। नागपुर स्थित उनके निवास पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। देशभर से आए समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, और आम नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। गडकरी ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और शुभकामनाएं स्वीकार कीं।
इस विशेष मौके पर उनके परिवार ने पारंपरिक अंदाज में जन्मदिन मनाया। उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने थाली में दीपों से ‘68’ बनाकर आरती उतारी। पूरे परिवार ने पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा में हिस्सा लिया। पोतियों और नातियों ने भी गडकरी को उपहार देकर उनका जन्मदिन खास बना दिया।
गडकरी ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा, “जो प्रेम और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है, वह जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर है। यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और देश के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा देती है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।
नागपुर को लेकर गडकरी ने अपने जुड़ाव को भी दोहराया। उन्होंने कहा, “नागपुर मेरी जन्मभूमि है, और इसका मुझ पर कर्ज है। यहां की जनता ने मुझे जो स्नेह दिया है, वही मेरी ताकत है। मैं नागपुर के हर नागरिक को अपना परिवार मानता हूं और शहर के विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।”
इस बीच, जन्मदिन के उपलक्ष्य में समर्थकों ने उनके निवास के बाहर उत्सव का माहौल बना दिया। कई स्थानों पर केक काटे गए और गडकरी के पोस्टर तथा बैनर के साथ कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
गडकरी का जन्मदिन एक बार फिर उनके प्रति जनता के अपार स्नेह और विश्वास का प्रतीक बन गया।