अमरावती: वन परिक्षेत्र अधिकारियों के तबादलों में 50 लाख का घोटाला? वायरल हुई ऑडियो क्लिप, वन मंत्री को शिकायत

अमरावती: वन विभाग के तबादलों में रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप, वायरल ऑडियो क्लिप में 50 लाख रुपये के लेनदेन का खुलासा। वन रेंज अधिकारी ने कहा, इच्छित पोस्ट के लिए 35 लाख देने को तैयार हूं, जबकि दूसरी ओर बताया गया कि पद पहले ही 50 लाख में बिक चुका है।
यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे वन विभाग में तबादलों की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं। इस गंभीर मामले को लेकर पर्यावरण संगठन ‘वाइल्डलाइफ अवेयरनेस रिसर्च एंड रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी’ (डब्ल्यूएआर) ने राज्य वन मंत्री गणेश नाईक को शिकायत पत्र सौंपा है।
डब्ल्यूएआर ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी अस्थायी पहचान पत्र का दुरुपयोग कर तबादले के लिए रिश्वत मांग रहे हैं और मंत्रालय में प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से पदों का सौदा किया जा रहा है। संगठन ने मामले की पूरी जांच कर संबंधित अधिकारियों, उप सचिवों और दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डब्ल्यूएआर ने चेतावनी दी है कि इस तरह की भ्रष्ट प्रथा वन संरक्षण प्रयासों के लिए खतरा बन सकती है। वन विभाग ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वन मंत्री से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
