Headline
“न हनी है, न ट्रैप”, वडेट्टीवार के बयान पर बावनकुले का पलटवार – बोले, जनता को गुमराह करने की हो रही कोशिश
सड़क पर मलबा फैलाने वाले 232 बिल्डरों पर मनपा की कार्रवाई, ₹1.16 करोड़ जुर्माना वसूला
नागपुर APMC घोटाले की जांच अब SIT को सौंपी गई, भाजपा विधायकों की मांग पर राज्य सरकार का फैसला
नागपुर सेंट्रल जेल में खूनी झड़प: कैदी ने साथी का गुप्तांग दांत से काटा
ओडीओपी 2024: स्वर्ण से कांस्य तक चमका महाराष्ट्र, एक साथ जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
अब गोंधनी स्टेशन से दौड़ेगी नागपुर-आमला मेमू, नागपुर स्टेशन का बोझ होगा हल्का!
नागपुर जिला परिषद चुनाव: 57 सीटों पर मतदान तय, बदले सर्कल के नक्शे – तीन सर्कल खत्म, दो नए शामिल!
समोसा-जलेबी के शौकीनों के लिए बुरी खबर: अब नाश्ते पर भी लगेगी सेहत की चेतावनी!
“समय पर नालों की सफाई होती तो नहीं होता जलभराव”: नागपुर में पानी भराव पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को घेरा

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग बीच में ठप, मेकर्स ने अचानक लिए ब्रेक के पीछे सामने आई ये वजह

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग बीच में ठप, मेकर्स ने अचानक लिए ब्रेक के पीछे सामने आई ये वजह

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग टली, बेटी सुहाना के साथ डेब्यू फिल्म की शूटिंग पर लगी अस्थायी रोक — जानिए क्या है वजह

शाहरुख-सुहाना की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग पर ब्रेक, भारत-पाक तनाव बना वजह; फैंस को करना होगा इंतजार

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क।
पिछले साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह फिल्म का कोई टीज़र या पोस्टर नहीं, बल्कि इसकी शूटिंग पर अचानक लगी रोक है।

इस फिल्म में पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई है।

भारत-पाक तनाव बना शूटिंग में देरी का कारण

ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंग’ की शूटिंग मई 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन मौजूदा भारत-पाक तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए मेकर्स ने फिलहाल शूटिंग शेड्यूल को स्थगित करने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रोडक्शन टीम मौजूदा संवेदनशील माहौल में शूटिंग शुरू नहीं करना चाहती। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक सामने नहीं आई है।

फैंस को लग सकता है झटका

शाहरुख खान को एक लंबे ब्रेक के बाद दोबारा पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह उनकी बेटी सुहाना की भी पहली बड़ी स्क्रीन अपीयरेंस होगी। ऐसे में शूटिंग टलने की खबर ने प्रशंसकों की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फेर दिया है।

रिलीज को लेकर फिलहाल राहत

हालांकि, फिल्म के रिलीज शेड्यूल को लेकर अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘किंग’ को 2026 में क्रिसमस के आस-पास सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा अरशद वारसी भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top