गोंदिया: बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, पालकमंत्री बाबासाहेब पाटील ने किया क्षेत्र का दौरा
गोंदिया में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, पालकमंत्री पाटील ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
गोंदिया। जिले में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क अर्जुनी तहसील के प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के पालकमंत्री बाबासाहेब पाटील ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल नुकसान का पंचनामा करने के निर्देश दिए।
राज्य में गर्मी के बीच अचानक मौसम बदलने से मक्का समेत कई फसलों को गंभीर क्षति पहुंची है। निरीक्षण के दौरान पालकमंत्री पाटील ने कृषि विभाग को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पीड़ित किसान राहत से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और समय पर मुआवजा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस दौरान जब पालकमंत्री से महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमाफी योजना से वंचित जिले के 8810 किसानों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि कुछ किसानों को भुगतान कर दिया गया है और बाकी किसानों को भी जल्द राहत मिलेगी।
इससे पहले क्षेत्रीय विधायक राजकुमार बडोले ने भी क्षतिग्रस्त खेतों का निरीक्षण कर स्थिति की गंभीरता पर चिंता जताई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान तक मदद पहुंचे और नुकसान का सही मुआवजा मिले।
किसानों की अब उम्मीदें प्रशासनिक कार्रवाई और राहत वितरण की पारदर्शिता पर टिकी हुई हैं।