“अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर चीन का कब्जा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा”
“डोनाल्ड ट्रंप का दावा: अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर चीन ने किया कब्जा, अमेरिका ने छोड़ा था 2021 में”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन ने अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर कब्जा कर लिया है, जिसे अमेरिका ने जुलाई 2021 में खाली कर दिया था। ट्रंप ने यह भी कहा कि बगराम एयर बेस चीन के परमाणु हथियार बनाने के स्थान से मात्र एक घंटे की दूरी पर स्थित था और इसे अमेरिका अपनी रणनीतिक जरूरतों के लिए बनाए रखना चाहता था। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस फैसले के कारण अमेरिका को 13 सैनिकों की जान गंवानी पड़ी थी।
“ट्रंप का बड़ा दावा: अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस पर चीन ने किया कब्जा, बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीन ने अफगानिस्तान में स्थित बगराम एयर बेस पर कब्जा कर लिया है, जिसे अमेरिका ने जुलाई 2021 में खाली कर दिया था। ट्रंप ने कहा कि बगराम एयर बेस, जो चीन के परमाणु हथियारों के निर्माण स्थल से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित है, अमेरिका के पास रहना चाहिए था।
व्हाइट हाउस में 2025 के राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के दौरान ट्रंप ने कहा कि बगराम को छोड़ना एक बड़ी गलती थी और इसके लिए उन्होंने बाइडन प्रशासन को दोषी ठहराया।
इसके अलावा, ट्रंप ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान 26 अगस्त 2021 को काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने 13 सैनिकों को खो दिया और 42 गंभीर रूप से घायल हुए। ये घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए थीं।” ट्रंप का मानना है कि अगर बगराम एयर बेस पर अमेरिका का नियंत्रण बना रहता, तो ऐसी त्रासदी संभव नहीं होती।
उन्होंने एयरफील्ड में 11,800 फीट लंबा रनवे बनाने की महत्वता को भी रेखांकित किया, जो अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से अहम था।