Pahalgam Attack: ‘कश्मीरियों से नफरत नहीं, आतंकवाद से लड़ाई’ – शहीद विनय नारवाल की पत्नी हिमांशी का एकता का संदेश
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर पत्नी हिमांशी ने दिया शांति और सौहार्द का संदेश
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर उनकी पत्नी हिमांशी ने भावुक संदेश के साथ देश को एकता और सद्भाव का पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने पति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हैं और चाहती हैं कि देश में नफरत की बजाय भाईचारा बढ़े। हिमांशी ने विशेष रूप से यह अपील की कि आतंकी हमले के चलते किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ गुस्सा न निकाला जाए, क्योंकि लड़ाई आतंकवाद से है, किसी समुदाय से नहीं।
करनाल: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्मदिन पर पत्नी हिमांशी ने दी शांति की अपील, परिवार ने रक्तदान शिविर कर दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के 26वें जन्मदिन पर करनाल में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल ने भावुक अपील करते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि पूरा देश विनय के लिए प्रार्थना करे और देश किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ न जाए। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिमों और कश्मीरियों के प्रति नफरत से बचने की बात कही।
हिमांशी ने स्वयं रक्तदान कर अपने पति की याद को नमन किया। यह वही दिन था जिसे पहले परिवार ने विनय के जन्मदिन की पार्टी के रूप में मनाने की तैयारी की थी, लेकिन अब वह दिन एक श्रद्धांजलि समारोह बन गया।
शहीद के पिता राजेश नरवाल, मां आशा और दादा हवा सिंह ने सरकार से विनय को शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार आर्थिक सहायता देती है, तो वे उसे उस संस्था को दान करेंगे जो विनय के नाम से समाज सेवा का कार्य करे। परिवार ने स्पष्ट किया कि वे इस त्रासदी से कोई निजी लाभ नहीं चाहते।
विनय के ससुर सुनील कुमार ने भी कहा कि यह केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि समाज की मांग है कि विनय को शहीद का सम्मान मिले। स्थानीय सामाजिक संगठनों, खासकर निफा संस्था ने भी सरकार से आग्रह किया है कि श्रद्धांजलि सभा से पहले यह घोषणा की जाए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में विनय समेत 26 लोगों की जान चली गई थी। विनय हाल ही में शादी के बाद छुट्टियों पर थे और कश्मीर घूमने गए थे। कोच्चि में तैनात इस युवा नौसेना अधिकारी की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया।
क्या आप इस खबर का सोशल मीडिया कैप्शन या विजुअल चाहेंगे?