समस्तीपुर: अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में सीटों की भारी डिमांड, 22 जून तक हाउसफुल
समस्तीपुर: अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में सीटों की जबरदस्त मांग, 22 जून तक हाउसफुल
समस्तीपुर। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से मुंबई के बीच यात्रियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस ट्रेन की शयनयान क्लास की सीटें फिलहाल पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं और अधिकांश तिथियों पर वेटिंग लिस्ट जारी है। हालांकि, किराया अपेक्षाकृत अधिक होने के बावजूद यात्री इसे प्राथमिकता दे रहे हैं और यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं।
इस ट्रेन के स्लीपर क्लास का किराया 825 रुपये है। चार मई से लेकर 22 जून तक की सभी सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं, जिससे यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक प्रमुख विकल्प बन चुकी है।
समस्तीपुर: सहरसा से मुंबई जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की शयनयान सीटों पर जबरदस्त मांग, 22 जून तक हाउसफुल
समस्तीपुर। सहरसा से समस्तीपुर होते हुए मुंबई की ओर जाने वाली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। इस ट्रेन के शयनयान वर्ग में 4 मई से लेकर 22 जून तक सभी सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, और अधिकतर तिथियों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) जारी हो चुकी है।
चार मई को 86, 11 मई को 91, 18 मई को 87 और 22 मई को 89 वेटिंग लिस्ट तक पहुंच चुकी है। जून महीने में भी यह ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई है, जिसमें 1 जून को 83, 8 जून को 89, 15 जून को 88 और 22 जून को 50 वेटिंग लिस्ट तक पहुँच चुकी है। इस ट्रेन में केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं, और यात्री इसके किराए को लेकर उत्सुक रहते हुए यात्रा करने के लिए बेताब हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से हर रविवार को साप्ताहिक रूप से चलेगी। यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराए पर संचालित है। समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक स्लीपर क्लास का किराया 825 रुपये है, जो अवध एक्सप्रेस (795 रुपये) और पवन एक्सप्रेस (715 रुपये) की तुलना में अधिक है। इसके बावजूद, इस ट्रेन की सीटों के लिए भारी बुकिंग हो रही है।
ट्रेन संख्या 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस का बेस फेयर 790 रुपये है, साथ ही 20 रुपये रिजर्वेशन चार्ज और 15 रुपये अन्य शुल्क लिया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से पहले ही यात्री इस ट्रेन के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं, और अब तक सभी सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं।