नागपुर में बढ़ती हिंसा: जगनाडे चौक में युवक की चाकू मारकर हत्या, शहर में दहशत का माहौल
नागपुर: शहर में लगातार बढ़ती हत्या की वारदातों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगनाडे चौक परिसर का है, जहां 38 वर्षीय नितेश दुपारे की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतक नितेश गुजरवाड़ी के गंगाबाई घाट का निवासी था। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया और चाकुओं से कई वार किए। हमला इतना गंभीर था कि नितेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि, इस हमले मे एक आरोपी की पहचान यश उर्फ दत्तू गोस्वामी गुजरवाडी के रूप में हुई है। हत्या के पीछे का कारण अभी अभी पता नही चल पाया है।
सूत्रों की माने तो करीब दो हफ्ते पहले नितेश की मां ने कुछ युवकों को घर के पास ही गांजा पीने की बात को लेकर लताड़ लगाई थी इसके चलते ही आरोपियों ने नितेश से झगडा भी किया था। गुरुवार रात नितेश पैदल ही किसी काम के चलते जा रहा था इस दौरान जगनाडे चौक के पास दो हथियारबंद युवकों ने उसे जबरदस्ती रोककर उसकी हत्या कर दी और भाग गए।
लगातार हो रही हत्याओं से नागपुर शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने ह्त्या के तहत के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।