सूट-बूट में मिस्टर, अनारकली में मिसेज: भारत में JD Vance और परिवार के देसी लुक ने बटोरी सुर्खियां
भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, परिवार संग अपनाया देसी अंदाज़, पीएम मोदी से की मुलाकात
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को भारत पहुंचे, जहां वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सांस्कृतिक और पारिवारिक यात्रा पर आए। इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात भी की।
हालांकि उनका यह दौरा आधिकारिक से ज़्यादा सांस्कृतिक अनुभवों और पर्यटन स्थलों की खोज पर केंद्रित रहा। जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा की खूबसूरत विरासतों को निहारते नजर आया। खास बात यह रही कि पूरा परिवार इस दौरान पारंपरिक भारतीय पोशाकों में दिखाई दिया—जेडी वेंस ने सूट-बूट पहना, जबकि उनकी पत्नी अनारकली में बेहद खूबसूरत दिखीं।
उनके देसी अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं और भारत के साथ गहरे जुड़ाव का संदेश दिया।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए। जहां एक ओर उनके इस दौरे का मकसद अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक समझौतों पर चर्चा करना था, वहीं दूसरी ओर वेंस परिवार के पहनावे और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
दिल्ली से जयपुर और आगरा तक फैशन और संस्कृति का संगम
जेडी वेंस ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। दौरे के अगले पड़ाव में वे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनका भव्य स्वागत किया। बाद में वेंस परिवार ने उत्तर प्रदेश के आगरा जाकर ताजमहल का दीदार भी किया।
भारतीय संस्कृति में रंगा वेंस परिवार
पूरे दौरे के दौरान वेंस परिवार भारतीय परिधानों में नजर आया। खासकर उषा वेंस का देसी अंदाज़ हर किसी का ध्यान खींचता रहा। भारत रवाना होते समय उन्होंने इंडियन-ब्रिटिश डिज़ाइनर सलोनी लोधा की डिजाइन की गई रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने सफेद ब्लेजर, गोल्डन हील्स और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ कैरी किया। उनका यह ग्लोबल लुक बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट नजर आया।
सादगी में क्लासिक दिखीं उषा वेंस
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के समय उषा वेंस ने पोल्का डॉट मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसमें बेलनुमा स्कर्ट और राउंड नेकलाइन थी। यह ड्रेस भारतीय पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर संगम थी। जयपुर की यात्रा के दौरान उन्होंने भूरे रंग की प्रिंटेड मिडी स्कर्ट को सफेद शर्ट के साथ पहना, जो राजस्थान के आमेर किले से प्रेरित थी। इसे उन्होंने सफेद हील्स, स्मार्ट वॉच और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया।
प्रोफेशनल स्टाइल में दिखे जेडी वेंस
जेडी वेंस ने पूरे दौरे के दौरान खुद को बेहद प्रोफेशनल और एलिगेंट स्टाइल में प्रस्तुत किया। दिल्ली में उन्होंने नेवी ब्लू सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहनी। अक्षरधाम मंदिर में उनका लुक थोड़ा कैजुअल रहा, जहां उन्होंने डार्क ब्लेजर के साथ लाइट पैंट पहनी। जयपुर में उन्होंने ग्रे ब्लेजर को नेवी शर्ट और बेज ट्राउजर के साथ मैच किया।
बच्चों का भी दिखा देसी अंदाज
वेंस दंपती के बच्चे भी भारतीय पोशाक में काफी आकर्षक लगे। बेटों ने पीले और आसमानी रंग के कुर्ता-पजामे पहने, जबकि बेटी मिराबेल ने नीले रंग का अनारकली सूट कैरी किया। पीएम मोदी से मिलने के दौरान मिराबेल ने पीली कुर्ती के साथ बेज पैंट पहनी थी। जयपुर में बच्चों ने हल्के और रंगीन कपड़े पहनकर देसी अंदाज़ में रच-बस जाने का संदेश दिया।
वेंस परिवार की यह यात्रा न केवल कूटनीतिक रही, बल्कि सांस्कृतिक स्तर पर भी भारत और अमेरिका के संबंधों में गर्मजोशी और अपनापन जोड़ने वाली साबित हुई।