Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

नागपुर एजुकेशन स्कैम: पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के कर्मचारी

नागपुर एजुकेशन स्कैम: पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के कर्मचारी

नागपुर एजुकेशन स्कैम में बड़ा खुलासा: तीन और सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, फर्जी नियुक्तियों की जांच तेज

नागपुर। जिले में सामने आए फर्जी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में नागपुर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए तीन और सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी संभागीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत थे और उन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रिंसिपल की नियुक्ति की प्रक्रिया को मंजूरी देने का आरोप है।

गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में द्वितीय श्रेणी अधीक्षक नीलेश मेश्राम, उपनिरीक्षक संजय दुधालकर और वरिष्ठ लिपिक सूरज नाइक शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले में पकड़े गए आरोपियों की कुल संख्या अब 5 हो चुकी है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने बिना किसी वैध शिक्षण अनुभव के और जाली दस्तावेजों के आधार पर स्कूल आईडी जारी करवाई, जिससे कुछ लोगों को सीधे प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त कर लाखों रुपये का वेतन और लाभ प्राप्त हुआ।

प्रमुख गिरफ्तारियां

इस मामले में पहले ही नागपुर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक उल्हास नारद को गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं भंडारा जिले के लाखनी तालुका के स्कूल प्रिंसिपल पराग पुडके को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें शिक्षक के रूप में किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं था, बावजूद इसके उन्हें सीधे प्रिंसिपल बना दिया गया।

और भी बढ़ सकता है दायरा

पुलिस के अनुसार, इस घोटाले की जड़ें भंडारा जिले तक फैली हो सकती हैं, जहां कई अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की फर्जी नियुक्तियों में शामिल रहे हैं। पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने बताया कि इस पूरे रैकेट की जांच की जा रही है और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

570 से ज्यादा फर्जी आईडी की आशंका

माना जा रहा है कि वर्ष 2019 से अब तक नागपुर जिले में 570 से अधिक फर्जी शालार्थ (शिक्षक/गैर-शिक्षक) आईडी बनाई गई हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या अन्य फर्जी नियुक्तियां भी इसी तरह के दस्तावेजों पर आधारित थीं और अगर हां, तो उन्हें कब और कैसे स्वीकृति मिली।

यह घोटाला अब एक बड़ी प्रशासनिक विफलता के रूप में देखा जा रहा है और सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा कैसे हुआ और संबंधित अधिकारी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top