“Indian Idol 15 Winner: सुरों से दिल जीतने वाला कंटेस्टेंट बनेगा विजेता, एक के हाथ लगा जैकपॉट!”
Indian Idol 15 Winner: पांच महीने बाद आज रात होगा इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले, एक कंटेस्टेंट बनेगा विजेता!
पांच महीने बाद, रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 को उसका विनर मिलने वाला है। आज रात शो का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा, जहां मंच पर सितारों की महफिल सजेगी और सभी कंटेस्टेंट्स अपनी सुरों का जादू फिर से बिखेरेंगे। फिनाले से पहले शो को लेकर एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Idol Season 15 Grand Finale: देश के कोने-कोने से अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए आए सिंगर्स के लिए इंडियन आइडल एक बड़ा मंच बन चुका है। पिछले कुछ महीनों से चर्चाओं में रहा इंडियन आइडल का 15वां सीजन अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ चुका है। पांच महीने के सफर के बाद शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स इस अंतिम मुकाबले में अपनी आवाज के दम पर ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में हैं। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला यह पॉपुलर सिंगिंग शो पिछले 21 वर्षों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। अक्टूबर 2024 में शुरू हुए इस सीजन के ऑडिशन कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई में हुए थे, जिनके बाद 16 कंटेस्टेंट्स को फाइनल किया गया। इनमें से 6 कंटेस्टेंट्स अब ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे हैं।
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स
आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए जा रहे शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट हैं – मानसी घोष, सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम। अब ये छह कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं, और आज यह तय होगा कि इनमें से कौन बनेगा इंडियन आइडल 15 का विनर। इस बीच, शो के फिनाले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।