Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

Nagpur: ट्रैफिक चालान बना सुराग, 24 घंटे में चोरी हुई बुलेट बाइक नासिक से बरामद, लोहमार्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Nagpur: ट्रैफिक चालान बना सुराग, 24 घंटे में चोरी हुई बुलेट बाइक नासिक से बरामद, लोहमार्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नागपुर: ट्रैफिक चालान से खुला चोर का राज, 24 घंटे में चोरी हुई बुलेट बाइक नासिक से बरामद

नागपुर के लोहमार्ग पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से चोरी हुई बुलेट बाइक को महज 24 घंटे में नासिक से बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस सफलता की कुंजी एक ट्रैफिक चालान बनी, जिसने पुलिस को अहम सुराग दिया और पूरे मामले का रुख बदल दिया।

यह घटना 21 मार्च की है जब एक व्यक्ति अपनी काली रॉयल एनफील्ड बाइक (जिसकी कीमत लगभग 1.98 लाख रुपये है) को रेलवे स्टेशन पर पार्क करके उज्जैन गया। जब वह 24 मार्च को वापस लौटा, तो उसकी बाइक गायब पाई गई। बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद लोहमार्ग पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी मदद से सुराग हासिल किया।

पुलिस को पता चला कि चोरी की बाइक पर वर्धा में हेलमेट न पहनने के कारण ट्रैफिक चालान हुआ था। इस जानकारी से पुलिस को बाइक पर सवार युवक और युवती के बारे में पता चला। ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने यह जाना कि आरोपी अमरावती-अकोला मार्ग से होते हुए नासिक जा रहा है।

इसके बाद बोरगांव मंजू में बाइक पर फिर से चालान हुआ, जिससे पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिली। पुलिस ने तकनीकी ट्रैकिंग का सहारा लिया और नासिक में आरोपी की पहचान की। नासिक पुलिस की मदद से आरोपी प्रणिल सुनील मोरे को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी की बाइक बरामद कर ली गई।

अजीब बात यह थी कि आरोपी प्रणिल नागपुर में अपनी गर्लफ्रेंड की बहन की शादी में शामिल होने आया था। शादी के बाद उसने चोरी की बाइक पर अपनी महिला मित्र को घुमाने नासिक ले गया और उसे बताया कि उसने नई बाइक खरीदी है।

लोहमार्ग पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से यह साबित हो गया कि तकनीकी जांच और सही सुराग के सहारे किसी भी मामले को सुलझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top