Headline
‘सिकंदर’ के बाद रश्मिका मंदाना ने शुरू की ‘थमा’ की शूटिंग, कहा – अब यही देखने को मिलेगा
“अनुराग बाजपेयी: न्यूयॉर्क में सेक्स कांड में फंसा भारतीय मूल का सीईओ, पुलिस ने किया गिरफ्तार”
“वडेट्टीवार ने तहव्वुर राणा को मौत की सजा देने की मांग की, भाजपा से राजनीतिकरण न करने की अपील”
“नागपुर: वसंतराव नाईक झोपड़पट्टी में डबल मर्डर, दो सगे भाइयों ने अपराधियों को किया ढेर”
“डोमिनिकन क्लब की छत गिरने से 184 की मौत, शवों की पहचान में कठिनाई”
“बेलोरा हवाई अड्डे पर उद्घाटन से पहले जोरों से चल रही तैयारियां, वीसीएमडी ने की अंतिम तैयारियों की विस्तृत समीक्षा”
बैसाखी उत्सव के लिए पाकिस्तान रवाना हुआ 1942 श्रद्धालुओं का जत्था, 19 अप्रैल को लौटेगा अमृतसर
गुरुग्राम क्राइम: कपड़ों के शोरूम में चोरी, चोरों ने उड़ाए 30 हजार के सूट और साड़ियां
स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण को ‘मिशन मोड’ में लाया जाए: समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस का निर्देश

मैहर स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव, नवरात्रि में दर्शनार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

मैहर स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव, नवरात्रि में दर्शनार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

नवरात्रि में मैहर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत! 18 ट्रेनों का 5 मिनट का ठहराव और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत

नवरात्रि के दौरान मैहर आने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने खास सुविधा की घोषणा की है। मैहर स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव मिलेगा। इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन 27 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 27 फेरों में चलाई जाएगी।

नवरात्रि में मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा: 18 ट्रेनों का ठहराव, जानें कौन सी ट्रेन कब छूटेगी

वाराणसी। नवरात्रि में मैहर दर्शन के इच्छुक यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मैहर स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को पांच मिनट का ठहराव मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस मंडल के जनसंपर्क अधिकारी, अशोक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों को नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से निर्धारित समय पर चलाया जाएगा।

यहां जानिए, कौन सी ट्रेन कब मैहर स्टेशन से छूटेगी:

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, तड़के 3.20 बजे
  • 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस: 29 मार्च से 10 अप्रैल, तड़के 03.20 बजे
  • 12669 पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल)-छपरा एक्सप्रेस: रात 20.55 बजे
  • 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, दोपहर 15.10 बजे
  • 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, दिन 10.45 बजे
  • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस: 2 अप्रैल से 11 अप्रैल, तड़के 05.40 बजे
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: 3 से 10 अप्रैल, रात 11.10 बजे
  • 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, रात 11.10 बजे
  • 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, देर रात 02.35 बजे
  • 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, रात 20.30 बजे
  • 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 31 मार्च से 12 अप्रैल, रात 20.30 बजे
  • 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल): शाम 7.30 बजे
  • 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, 11.45 बजे
  • 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, रात 11.30 बजे
  • 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, देर रात 02.00 बजे
  • 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, तड़के 04.25 बजे
  • 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस: 2 से 9 अप्रैल, रात 11.30 बजे
  • 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस: 30 मार्च से 12 अप्रैल, रात 22.50 बजे

इस निर्णय से नवरात्रि के दौरान मैहर दर्शन के लिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top