Headline
“मुख्यमंत्री फडणवीस के पोस्टरों से रोहित पवार को क्यों हो रहा दर्द?” – बावनकुले का तंज
वैनगंगा-नलगंगा नदी परियोजना का डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश
भंडारा: तेज रफ्तार कार की ई-रिक्शा से टक्कर, 9 महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल
गणेश विसर्जन के दिन ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, चंद्रपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नागपुर में श्रद्धा और धूमधाम से हो रहा श्री गणेश विसर्जन, मनपा ने की बड़ी मूर्तियों के लिए विशेष व्यवस्था, स्वच्छता पर भी जोर
विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व में विदर्भ में ओबीसी संगठनों की बैठक, नागपुर में बड़े मार्च की तैयारी पर हुई चर्चा
अकोला: मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की पूज्य बाराभाई गणपति की पूजा
वंचित बहुजन अघाड़ी नेता राजेंद्र पाटोडे के बेटे पर चाकू से हमला, आक्रोशित समर्थकों ने आरोपी की गाड़ी को लगाई आग
महानगर पालिका आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

मैहर स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव, नवरात्रि में दर्शनार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

मैहर स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव, नवरात्रि में दर्शनार्थियों को मिलेगी खास सुविधा

नवरात्रि में मैहर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत! 18 ट्रेनों का 5 मिनट का ठहराव और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत

नवरात्रि के दौरान मैहर आने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने खास सुविधा की घोषणा की है। मैहर स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव मिलेगा। इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन 27 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 27 फेरों में चलाई जाएगी।

नवरात्रि में मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा: 18 ट्रेनों का ठहराव, जानें कौन सी ट्रेन कब छूटेगी

वाराणसी। नवरात्रि में मैहर दर्शन के इच्छुक यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मैहर स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को पांच मिनट का ठहराव मिलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस मंडल के जनसंपर्क अधिकारी, अशोक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों को नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से निर्धारित समय पर चलाया जाएगा।

यहां जानिए, कौन सी ट्रेन कब मैहर स्टेशन से छूटेगी:

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, तड़के 3.20 बजे
  • 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस: 29 मार्च से 10 अप्रैल, तड़के 03.20 बजे
  • 12669 पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल)-छपरा एक्सप्रेस: रात 20.55 बजे
  • 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, दोपहर 15.10 बजे
  • 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, दिन 10.45 बजे
  • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस: 2 अप्रैल से 11 अप्रैल, तड़के 05.40 बजे
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: 3 से 10 अप्रैल, रात 11.10 बजे
  • 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, रात 11.10 बजे
  • 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, देर रात 02.35 बजे
  • 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, रात 20.30 बजे
  • 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 31 मार्च से 12 अप्रैल, रात 20.30 बजे
  • 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल): शाम 7.30 बजे
  • 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस: 31 मार्च से 7 अप्रैल, 11.45 बजे
  • 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, रात 11.30 बजे
  • 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 30 मार्च से 11 अप्रैल, देर रात 02.00 बजे
  • 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस: 29 मार्च से 5 अप्रैल, तड़के 04.25 बजे
  • 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस: 2 से 9 अप्रैल, रात 11.30 बजे
  • 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस: 30 मार्च से 12 अप्रैल, रात 22.50 बजे

इस निर्णय से नवरात्रि के दौरान मैहर दर्शन के लिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top