Headline
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना
धंतोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एमडी पाउडर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹8.73 लाख का माल जब्त
काछीपुरा में BKC की तर्ज़ पर बनेगा भव्य व्यावसायिक केंद्र; नितिन गडकरी ने 20 अंतरराष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर की घोषणा की

Heatwave In India: IMD का नया अलर्ट, आसमान से बरसने वाली है आग, हीटवेव कब तक चलेगी?

Heatwave In India: IMD का नया अलर्ट, आसमान से बरसने वाली है आग, हीटवेव कब तक चलेगी?

 

नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम का रुख बदल चुका है, और अधिकांश राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में पारा 30 डिग्री तक पहुंच चुका है, और दिनभर की तेज धूप के कारण गर्मी ने अपनी जड़ें जमा ली हैं।

दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है।

पश्चिम और मध्य भारत में इस बार अधिक होगी गर्मी
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि सामान्यत: गर्मी के मौसम में 5-6 दिनों तक हीटवेव का दौर रहता है, लेकिन इस बार पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य से थोड़ी अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। उनका कहना है कि इस बार 10 से 12 दिनों तक हीटवेव का असर रह सकता है, जो सामान्य से दोगुना है। हालांकि, यह एक मौसमी पूर्वानुमान है और इसका मतलब यह नहीं कि पूरे मौसम में हर दिन गर्मी का असर होगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के दिनों की संख्या दोगुनी होने का अनुमान जताया है, जिससे सामान्य से अधिक गर्मी के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

लू का होगा ज्यादा असर
काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) ने अनुमान जताया है कि इस बार दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में लू के दिनों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। CEEW ने मौसम विभाग से मिले इनपुट के आधार पर कहा कि वर्षा में अनिश्चितता बढ़ रही है और मानसून में भी देरी हो रही है, जिसके कारण लू का असर बढ़ सकता है और हीट आइलैंड्स का क्षेत्र भी फैल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top