Sandeepa Dhar का बोटॉक्स ट्रेंड पर फूटा गुस्सा: ’21 की दिखने के लिए मुझे इंजेक्शन या सर्जरी की जरूरत नहीं’
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस संदीपा धर ने बोटॉक्स को सामान्य मानने की सोच पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता क्यों कुछ सेलेब्स खुद को खतरे में डालते हैं, जबकि ऐसे मामलों में कई बार लोग ऑपरेशन टेबल पर अपनी जान तक गंवा बैठते हैं।
बोटॉक्स पर भड़कीं एक्ट्रेस संदीपा धर, बोलीं – “21 की दिखने के लिए मुझे सर्जरी की जरूरत नहीं”
मुंबई। फिल्म और टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस संदीपा धर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर बेबाक राय रखी। उन्होंने उन सेलेब्स की आलोचना की जो बोटॉक्स को ‘सामान्य’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सर्जरी करवाने को लेकर गर्व महसूस करते हैं।
संदीपा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि क्यों कुछ एक्टर्स खुद को जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि ऐसे मामलों में कई बार लोग ऑपरेशन टेबल पर जान तक गंवा चुके हैं। उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स के बढ़ते चलन को लेकर चिंता जताई और कहा कि युवा एक्ट्रेसेस बिना सोचे-समझे यह रास्ता चुन रही हैं।
उम्र को लेकर इंडस्ट्री में बने दबाव पर भी संदीपा ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे बार-बार यह बताया जाता है कि एक्ट्रेस की एक शेल्फ लाइफ होती है, और एक खास तरीके से दिखना ज़रूरी होता है। लेकिन उम्र बढ़ना एक खूबसूरत प्रक्रिया है, चेहरे की हर रेखा एक कहानी कहती है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं 21 साल की नहीं हूं और मुझे वैसी दिखने की जरूरत भी नहीं है। मुझे दुख होता है जब लोग इसे सामान्य साबित करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने दो-तीन चीजें करवा ली हैं—यह सुनकर हैरानी होती है।”
संदीपा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और उनके फैंस उनके आत्मविश्वास और सच्चाई के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।