Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

Nagpur Violence: नागपुर में चलेगा बुलडोजर, दंगाइयों से वसूली का ऐलान – CM फडणवीस का सख्त संदेश

Nagpur Violence: नागपुर में चलेगा बुलडोजर, दंगाइयों से वसूली का ऐलान – CM फडणवीस का सख्त संदेश

नागपुर हिंसा पर एक्शन में सीएम फडणवीस, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, कहा – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

नागपुर। शहर में हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनज़र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और साफ किया कि हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी।

नागपुर हिंसा पर फडणवीस का कड़ा ऐलान: झूठ फैलाकर भड़काई गई हिंसा, दंगाइयों पर चलेगा बुलडोजर, नुकसान की वसूली संपत्ति जब्त कर होगी

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा को लेकर शनिवार को पहली बार सीधे एक्शन लेते हुए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर गंभीर चिंता जताई और कड़े तेवर में कहा कि इस हिंसा के पीछे झूठी अफवाह फैलाई गई कि कुरान की आयत जलाई गई, जबकि वास्तव में सुबह औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति जलाए जाने की घटना पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया, “जब तक हिंसा में शामिल लोगों को सबक नहीं सिखाया जाएगा, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। खासकर जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, उन्हें किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की पूरी भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी। “अगर वे भरपाई नहीं कर पाए, तो उनकी संपत्ति जब्त कर बेची जाएगी,” उन्होंने कहा।

बुलडोजर कार्रवाई पर भी उन्होंने दो टूक कहा, “जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर जरूर चलेगा। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।”

सीएम फडणवीस ने बताया कि अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और भी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग दंगाइयों को शरण या समर्थन दे रहे हैं, उन पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को लेकर भी सरकार सक्रिय है। फडणवीस ने जानकारी दी कि अब तक 68 भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटाया गया है और इन पोस्ट्स से जुड़े लोगों को सह-आरोपी बनाया जा रहा है।

नागपुर, जो खुद मुख्यमंत्री का गृह नगर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है, वहां इस तरह की हिंसा को गंभीर मानते हुए फडणवीस ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ किसी भी हद तक कार्रवाई करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top