IPL 2025: RCB vs KKR के बीच पहला मुकाबला आज, जानें किसकी प्लेइंग इलेवन है ज्यादा दमदार
RCB vs KKR: आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला आज, 22 मार्च को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे।
IPL 2025: RCB और KKR के बीच आज से होगा महामुकाबला, नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग XI
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज आज यानी 22 मार्च को होने जा रहा है, जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा। घरेलू मैदान और उत्साहित फैंस का साथ कोलकाता को जरूर मिलेगा, लेकिन RCB भी इस मैदान पर खेलने का अच्छा अनुभव रखती है।
इस सीजन की खास बात यह है कि दोनों टीमों की कप्तानी नए चेहरों के हाथ में होगी। KKR की कमान अब अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, जबकि RCB की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार को सौंपी गई है। ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना बड़ी चुनौती होगी।
कोलकाता की टीम में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक बतौर विकेटकीपर शामिल हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया की वापसी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं RCB की बल्लेबाज़ी इस बार फिल साल्ट, जितेश शर्मा और टिम डेविड जैसे पावर हिटर्स के साथ बेहद मजबूत दिख रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
दोनों टीमों के नए संयोजन और कप्तान इस मैच को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं। अब देखना होगा कि कौन सी टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करती है।