अमरावती में नवनियुक्त विधायक संजय खोडके का भव्य स्वागत, बोले – विदर्भ में बढ़ाएंगे एनसीपी की ताकत
अमरावती में एनसीपी विधायक संजय खोडके का भव्य स्वागत, बोले – विदर्भ में पार्टी को करेंगे मजबूत
अमरावती रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त विधान परिषद विधायक संजय खोडके का जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और गुलाब की बारिश के साथ संजय खोडके के स्वागत में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
खोडके ने इस अवसर पर अजित पवार और एनसीपी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि 100 नामों की सूची के बावजूद उन्हें मौका दिया गया, इसके लिए वह पार्टी के प्रति आभारी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि एनसीपी विदर्भ में अपनी जड़ें और गहरी करेगी और संगठनात्मक ताकत को और मजबूत किया जाएगा।
इतिहास में पहली बार एक ही सदन में दो विधायकों के चयन को लेकर भी यह अवसर खास बन गया।