UP News: गोरखपुर में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का बड़ा भंडाफोड़, 3200 से अधिक पेटी जब्त; बिक्री पर रोक
गोरखपुर: एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का बड़ा भंडाफोड़, 3200 से ज्यादा पेटियां जब्त
गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को खोराबार स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 3200 से अधिक पेटी एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक जब्त की। इस गोदाम में एक्सपायरी डेट खुरचकर कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही थी। अधिकारियों ने करीब 12 लाख रुपये की कीमत वाले इस माल को सीज कर दिया और बिक्री पर रोक लगा दी।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खोराबार में जेपी ट्रेडर्स के पास कैम्पा कोला का सीएंडएफ (C&F) गोदाम है। विभाग को यहां एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। जांच में पाया गया कि कुछ एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक अलग रखी गई थी, जबकि कुछ को नए स्टॉक के साथ मिलाकर रखा गया था।
गोदाम से 200 एमएल पैकिंग की 950 पेटी, 500 एमएल की 670 पेटी, 200 एमएल की ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक की 1280 पेटी और 500 एमएल की ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक की 255 पेटी एक्सपायरी निकली। खाद्य विभाग ने गोदाम संचालक को नोटिस जारी कर स्टॉक का पूरा विवरण मांगा है, साथ ही लाइसेंस में पाई गई कमियों को लेकर भी अलग से नोटिस भेजा गया है।