Learners Driving License: सिर्फ ₹30 में सीएससी पर बनवाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया
अब उत्तर प्रदेश के 1.5 लाख सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर मात्र ₹30 सर्विस चार्ज देकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learners Driving License) बनवाया जा सकता है। परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाएं अब सीएससी पर उपलब्ध हो गई हैं, जिससे गांवों के लोगों को अब एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह सुविधा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।
अब गांवों में भी बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, सीएससी पर सिर्फ ₹30 में मिलेगी सुविधा
लखनऊ: अब गांवों में भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाना आसान हो गया है। प्रदेश के 1.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर मात्र ₹30 सर्विस चार्ज देकर यह सुविधा मिलेगी। हालांकि, डीएल और अन्य सेवाओं का शुल्क अलग से देना होगा। इस पहल से गांवों के लोगों को परिवहन सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वे पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थापित जनसेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र और ई-सुविधा केंद्र अब परिवहन विभाग की सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं को पारदर्शी, तेज और अधिक सुगम बनाने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) एकीकृत किया गया है। साथ ही, एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट से जोड़ा गया है।
सरकार का यह निर्णय जनता के हित में एक बड़ा कदम है, जिससे व्यवस्था पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगी।