गुरुमंदिर और पोहरादेवी तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 723 करोड़ की मंजूरी, CM की अध्यक्षता में बड़ी घोषणा

गुरुमंदिर और पोहरादेवी तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 723 करोड़ की मंजूरी, CM फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक
मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में विधान भवन में तीर्थक्षेत्र विकास योजना को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाशिम जिले के कारंजा स्थित गुरुमंदिर तीर्थक्षेत्र के लिए 170 करोड़ रुपए और श्री संत सेवालाल महाराज पोहरादेवी तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए 553 करोड़ रुपए समेत कुल 723 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री ने तीर्थक्षेत्र विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम विकास, पर्यटन और अन्य संबंधित विभागों को संशोधित दिशानिर्देश तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले कार्य किए जाएं और तीर्थस्थलों के महत्व को पहचानकर व्यापक विकास योजनाएं जिलों द्वारा प्रस्तुत की जाएं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि तीर्थक्षेत्रों का विकास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मंजूर किए गए प्रोजेक्ट्स को शीघ्रता से पूरा किया जाए और नई योजनाओं की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित की जाए।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री जयकुमार गोरे, मंत्री संजय राठौड़, राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, सांसद संजय देशमुख, विधायक सईताई प्रकाश डहाके, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
