Farmer Protest Live: जल्द खुलेगा शंभू बॉर्डर, बुलडोजर से हटाई जा रही बैरिकेडिंग; सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात
Farmer Protest Live News: सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बुधवार दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बीच बैठक हुई। बातचीत असफल रहने के बाद, साढ़े 3 बजे पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने किसानों (Farmer Protests) से मुलाकात कर नेशनल हाईवे खोलने की अपील की, लेकिन किसान नहीं माने। इसके बाद, पंजाब पुलिस ने ‘मोर्चा हटाओ अभियान’ चलाने का फैसला किया।
Farmer Protest Live: शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों का धरना हटा, बुलडोजर चलाकर खाली कराए मोर्चे
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से धरने पर बैठे किसानों को सुनियोजित तरीके से हटाते हुए दोनों मोर्चों पर बुलडोजर चला दिया। बुधवार को किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच सातवें दौर की बातचीत विफल होने के बाद सरकार ने ‘मोर्चा हटाओ अभियान’ शुरू किया।
रात 9:30 बजे तक दोनों मोर्चे पूरी तरह खाली करवा लिए गए। वहीं, गुरुवार को पंजाब सरकार द्वारा बैरिकेडिंग हटाने के बाद किसान दोबारा एकजुट होने लगे हैं, जिससे तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।