Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

बिठूर महोत्सव में शामिल होने कानपुर आएंगे CM योगी, विकास कार्यों पर करेंगे मंथन; सतीश महाना ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

बिठूर महोत्सव में शामिल होने कानपुर आएंगे CM योगी, विकास कार्यों पर करेंगे मंथन; सतीश महाना ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च को कानपुर के विकास का खाका खींचेंगे। गंगा रिवर फ्रंट जूही खलवा पुल यातायात सुधार रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर फोकस रहेगा। सीएम मेट्रो के मोतीझील से आगे सेंट्रल स्टेशन तक चलाने के शुभारंभ को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 22 मार्च को अपनी समग्र विकास की बैठक रद्द कर दी है। उनकी जगह सीएम रोडमैप समझेंगे।

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च को शहर के विकास की दिशा तय करेंगे। बिठूर महोत्सव में शाम को शामिल होने से पहले, वे दिन में प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समग्र विकास पर चर्चा करेंगे।

गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल, यातायात सुधार और रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 22 मार्च को प्रस्तावित अपनी समग्र विकास बैठक रद्द कर दी है। अब मुख्यमंत्री खुद विकास योजनाओं का रोडमैप समझेंगे।

बिठूर महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी

बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकृति दे दी। उनके दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, बस आधिकारिक सूचना आना बाकी है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि उन्होंने बुधवार सुबह लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 22 मार्च को प्रस्तावित अपनी बैठक रद्द करते हुए 23 मार्च को सीएम के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया।

पिछली बार कानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल पर फ्लाईओवर, जलनिकासी, रिंग रोड, शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधार, मरियमपुर से दीप तिराहा तक फ्लाईओवर, दादानगर समानांतर पुल और जयपुरिया क्रॉसिंग समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की थी। इस बार वे इनकी प्रगति की समीक्षा करेंगे और जनप्रतिनिधियों से नए विकास कार्यों को लेकर बातचीत करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं, और अधिकारी विकास कार्यों से जुड़ी फाइलों की समीक्षा में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top