Headline
“न हनी है, न ट्रैप”, वडेट्टीवार के बयान पर बावनकुले का पलटवार – बोले, जनता को गुमराह करने की हो रही कोशिश
सड़क पर मलबा फैलाने वाले 232 बिल्डरों पर मनपा की कार्रवाई, ₹1.16 करोड़ जुर्माना वसूला
नागपुर APMC घोटाले की जांच अब SIT को सौंपी गई, भाजपा विधायकों की मांग पर राज्य सरकार का फैसला
नागपुर सेंट्रल जेल में खूनी झड़प: कैदी ने साथी का गुप्तांग दांत से काटा
ओडीओपी 2024: स्वर्ण से कांस्य तक चमका महाराष्ट्र, एक साथ जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
अब गोंधनी स्टेशन से दौड़ेगी नागपुर-आमला मेमू, नागपुर स्टेशन का बोझ होगा हल्का!
नागपुर जिला परिषद चुनाव: 57 सीटों पर मतदान तय, बदले सर्कल के नक्शे – तीन सर्कल खत्म, दो नए शामिल!
समोसा-जलेबी के शौकीनों के लिए बुरी खबर: अब नाश्ते पर भी लगेगी सेहत की चेतावनी!
“समय पर नालों की सफाई होती तो नहीं होता जलभराव”: नागपुर में पानी भराव पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को घेरा

Nagpur Violence: हिंसा के बीच बिगड़ी कानून व्यवस्था, दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Nagpur Violence: हिंसा के बीच बिगड़ी कानून व्यवस्था, दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Nagpur Violence: हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़, FIR दर्ज

नागपुर में बीते सोमवार भड़की हिंसा के चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि पूछताछ के दौरान दंगाइयों ने कई आपत्तिजनक हरकतें कीं। खासकर, महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं दर्ज हुई हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, और पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।

Nagpur Violence: हिंसा में 50 लोग हिरासत में, महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, FIR दर्ज

महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR से पता चला कि एक आरोपी ने ऑन-ड्यूटी महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी और शरीर को अनुचित तरीके से छुआ, साथ ही अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी अश्लील इशारे और बदसलूकी की। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

कैसे भड़की हिंसा?
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। शाम होते-होते दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया। गांधी गेट पर शिवाजी की प्रतिमा के सामने औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने की घटना के बाद मुस्लिम समाज में रोष फैल गया।

दोपहर की नमाज के बाद स्थानीय युवाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन रात करीब 8 बजे मोमिनपुरा, अंसारनगर, डोबीनगर और भालदारपुरा से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते भीड़ गांधी गेट की ओर बढ़ने लगी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

फिलहाल, पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top