‘CM नीतीश के शासन में हुई घटनाओं के लिए भी लालू जिम्मेदार?’ – तेजस्वी यादव के बयान से मचा सियासी घमासान
बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा- ‘CM नीतीश पूरी तरह मौन’
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हमला लगातार तेज होता जा रहा है। सोमवार को विधानसभा और विधानसभा परिषद में इस मुद्दे पर राजद नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया और सरकार से जवाब मांगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री होने के बावजूद नीतीश कुमार पूरी तरह चुप हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराधों की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
इस मुद्दे को लेकर सदन के अंदर और बाहर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है और विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है।
बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी का हमला, बोले- ‘अब तो पुलिस भी अपराधियों का शिकार हो रही’
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा परिषद में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ताधारी लोगों का संरक्षण मिल रहा है, जिससे अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। एएसआई तक की हत्या कर दी जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं।” उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अब तक 60,000 हत्याएं और 25,000 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या और पिटाई हुई है। पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब पुलिस भी असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार के गृह मंत्री अचेतन अवस्था में आ चुके हैं।”
तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “अगर नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में जो भी घटनाएं हुईं, उसके लिए भी क्या लालू यादव को दोषी ठहराया जाएगा?” उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है और सरकार व विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर टकराव और बढ़ सकता है।