UPPCL: बिजलीकर्मियों की हाजिरी का बदलेगा तरीका, अब फेस रीडिंग से होगी उपस्थिति दर्ज
UPPCL: अब रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गायब नहीं हो सकेंगे बिजलीकर्मी, फेस रीडिंग से होगी उपस्थिति
लखनऊ, 15 मार्च – उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अंतर्गत आने वाले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी अब फेस रीडिंग तकनीक से दर्ज होगी। इससे उन कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जो रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर गायब हो जाते थे या बिना आए उपस्थिति दर्ज करा लेते थे।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
इस नई व्यवस्था के तहत, लगभग 32 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों का डेटा दर्ज किया जा रहा है। इन कर्मचारियों के ड्यूटी स्थल की जियो टैगिंग भी होगी, जिससे उनकी सटीक लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।
हाजिरी दर्ज करने के लिए कर्मचारी के मोबाइल का कार्यस्थल की रेंज में रहना अनिवार्य होगा। अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी स्थल से दूर रहेगा, तो फेस रीडिंग तकनीक उसकी हाजिरी दर्ज नहीं करेगी।
डेटा और फोटो होगा अपलोड
सभी कर्मचारियों का डेटा और फोटो एक विशेष एप (ऊर्जा जनशक्ति एप) पर अपलोड किया जा रहा है। यह पूरा काम ओएसिस कंपनी कर रही है।
बिजली विभाग में अनुशासन लाने की कवायद
इस तकनीक से उन कर्मचारियों पर सख्ती की जाएगी, जो बिना काम किए उपस्थिति दर्ज कराते थे। अब उन्हें कार्यस्थल पर रहकर ही हाजिरी लगानी होगी।
UPPCL प्रबंधन का मानना है कि यह कदम बिजली विभाग में अनुशासन लाने और पारदर्शिता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। हालांकि, कर्मचारियों के संगठन इस फैसले को लेकर असंतोष जता रहे हैं और इसे तकनीकी दिक्कतों वाला सिस्टम बता रहे हैं।
आने वाले दिनों में यदि कोई तकनीकी परेशानी आती है, तो इसे लेकर समीक्षा की जा सकती है। लेकिन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि फेस रीडिंग तकनीक को जल्द ही पूरी तरह लागू किया जाएगा।