Bihar News: बिहार में भ्रष्ट अफसरों की मुश्किलें बढ़ीं, तीन महीने में 8 गिरफ्तार
Bihar News: निगरानी ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन, 3 महीनों में 8 गिरफ्तार
पटना: बिहार में भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ निगरानी सख्त हो गई है। जनवरी से अब तक निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्ट अफसरों को ट्रैप कर 8 अफसरों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंट्रोलर ऑफ स्टोर एंड परचेजर के अखिलेश कुमार से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी हुई, जबकि 12 मार्च को लोक नायक अस्पताल के एकाउंटेंट को भी 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। निगरानी ब्यूरो अब पुराने मामलों के साथ-साथ नए ट्रैप मामलों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है।