होली पर ऋषिकेश जाने वालों को झटका, नहीं कर पाएंगे एडवेंचर गतिविधियाँ
होली पर ऋषिकेश में राफ्टिंग पर रोक, पर्यटकों को मिलेगा झटका
पर्यटन नगरी ऋषिकेश में होली मनाने आने वाले पर्यटकों को एक बड़ी निराशा का सामना करना पड़ेगा। होली के दिन गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हुड़दंग और अप्रिय घटनाओं की आशंका के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है। ऐसे में जो पर्यटक होली के दिन राफ्टिंग का मजा लेना चाहते थे, उन्हें अब इसके लिए होली के अगले दिन का इंतजार करना होगा।
होली पर ऋषिकेश में राफ्टिंग पर रोक, सुरक्षा कारणों से प्रशासन का फैसला
ऋषिकेश में होली के दौरान राफ्टिंग गतिविधियां एक दिन के लिए बंद रहेंगी। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इस कदम की सिफारिश की है, क्योंकि होली में हुड़दंग और अप्रिय घटनाओं की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने राफ्टिंग पर एक दिन का प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने की तैयारी की है।
हर साल होली के दौरान देशभर से हजारों पर्यटक ऋषिकेश आते हैं, जहां वे गंगा नदी में राफ्टिंग का आनंद लेते हैं। रामझूला, लक्ष्मणझूला, तपोवन और शिवपुरी जैसे क्षेत्र पर्यटकों से भर जाते हैं और राफ्टिंग गतिविधियां भी तेजी से बढ़ जाती हैं। इस साल होली पर राफ्टिंग पर प्रतिबंध होने से पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ेगा। पिछले दो दिनों में लगभग 4000 पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद लिया था।