हिमानी मर्डर केस: सचिन, आरोपी, काले रंग के सूटकेस में हिमानी का शव ले जाते हुए CCTV कैमरे में कैद हुआ। मामले की जांच में ये अहम सुराग मिला, जिससे आरोपी की पहचान और अपराध का खुलासा हुआ।
हिमानी नरवाल हत्याकांड: सचिन का काले ट्राली बैग में शव ले जाते सीसीटीवी फुटेज सामने आया
28 फरवरी को रोहतक में रिकॉर्ड हुए सीसीटीवी में आरोपी सचिन काले ट्राली बैग में हिमानी का शव लेकर जाता हुआ दिखा। शव 1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास मिला। आरोपी सचिन झज्जर का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से हिमानी के संपर्क में था। उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।