नागपुर: जिले के डोरली, साहोली, तामसवाड़ी में कन्हान नदी के घाटों से धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस और राजस्व प्रशासन चुनाव में व्यस्त होने का भरपूर लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कई दिनों से चोरी छिपे रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था. लेकिन, बीते 3- 4 दिनों से इसमें तेजी आ गई है. डोरली और साहोली के घाटों से देर रात मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का खनन किया जा रहा है. 10 और 12 चक्का वाहनों से रेत का परिवहन किया जा रहा है. तामसवाड़ी के घाट से ट्रैक्टरों से रेत की धुलाई की जा रही है.
