नागपुर : कलमना पुलिस ने चिखली की राहुल गांधी झोपड़पट्टी में गांजी की बिक्री करनेवाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी 55 वर्षीय शेख चांद शेख इस्माइल है. चांद घर से गांजे की बिक्री करता था. इसका पता चलने पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. चांद से 1 किलो 293 ग्राम गांजा मिला. उसे गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
