नागपुर: क्राइम ब्रांच की यूनिट-एक ने पानठेला संचालक से 71 हजार का गुटखा बरामद किया है. पुलिस को लोकमत चौक स्थित महाराष्ट्र उपहार गृह के पास पानठेला चलाने वाले गणेश पांडे के गुटखा की बिक्री किए जाने का पता चला. पुलिस ने सोमवार की दोपहर पानठेले पर दबिश देकर पांडे से 71 हजार का गुटखा और तंबाकू बरामद किया. पांडे को गिरफ्तार करके धंतोली पुलिस को सौंपा गया.
