पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक संभाजी पाटिल निलंगेकर के प्रचार के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले लातुर जिले के निलंगा गांव में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लगातार छला गया है। लोकसभा चुनाव में उन्हें दो बार हराया गया है। रामदास अठावले ने आगे कहा कि संभाजी पाटिल निलंगेकर को बहुमत के साथ चौथी बार विधानसभा में भेजें। उन्हें मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। ऐसा आश्वासन अठावले ने दिया है।
