महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर राजनीतिक दलों के नेताओं का चुनाव प्रचार भी चरम पर है. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई में कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं।साथ ही उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई. दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई की चांदीवली विधानसभा सीट से अपने विधायक दिलीप लांडे के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
