नागपुर : तहसील पुलिस ने अंसार नगर में मवेशी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस को आसिफ उर्फ गोलू कुरैशी (29) अंसार नगर के मवेशी तस्करी किए जाने का पता चला. पुलिस ने सोमवार सुबह अंसार नगर के नूरानी मैदान में दबिश दी. वहां गोलू द्वारा बंधक बनाए गए 4 मवेशी मिले. गोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
