उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से जिला जेल में मुलाकात की है।इसके बाद सियासी बाजार गर्म हो गया है। उनके साथ युसूफ मलिक, मनीष कुमार और जावेद खान भी मौजूद रहे।इस मौके पर चंद्रशेखर ने कहा कि अब्दुल्ला आजम से मेरे कोई सियासी रिश्ते नहीं हैं। मैने छोटे भाई की हैसियत से उनसे मुलाकात की है। मैंने सोचा था वो जेल में होंगे, तो परेशान होंगे, लेकिन उन्होंने जिस ताजगी के साथ मुलाकात की, उससे पता लगता है कि वो बहादुर आदमी हैं
