महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने नेताओं की फौज उतार दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता महाराष्ट्र में सभाएं कर रहे है। शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंबई में थी। इस उन्होंने एक सभा को संबाेधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान जिनके दिल में है वो कांग्रेस का दामन थाम ही नहीं सकते।
