पालांदुर : शराब की लत के चलते मानसिक हालत बिगड़ने पर सचिन सेलोकर (40) ने तालाब में कूदकर जान दे दी. यह घटना आठ नवंबर को सुबह करीब 10 बजे पालांदुर थानाक्षेत्र के ग्राम जेवनाला में प्रकाश में आई. सचिन विवाहित था और मूर्तियां बनाता था, लेकिन उसे शराब की लत थी.
