महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए अब आरएसएस ने कमान संभाल ली है। नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के ठीक बाहर आरएसएस से प्रेरित लोक जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कुछ घरों का दौरा किया। बता दें कि इन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए प्रेरित किया तथा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को ध्यान में रखने को भी कहा।
