नागपुरः एमआईडीसी के हिंगणा रोड, समर्थनगर स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर की अलमारी से नगदी और गहनों सहित 3 लाख 39 हजार रुपए का सामान चुराकर ले गए. फरियादी अजयप्रकाश रामप्रकाश तिवारी (60) है. गत माह 26 अक्तूबर की सुबह 6 बजे तिवारी परिवार कानपुर गया था. वहां से सोमवार 4 नवंबर की दोपहर 2 बजे घर लौटने पर चोरी का पता चला. अज्ञात आरोपी उनके घर की अलमारी से नगदी 19 हजार रुपए और गहने सहित 3 लाख 39 हजार रुपए का माल लेकर गए थे. फरियादी की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
