महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर है। बुधवार को नागपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान सम्मान सम्मेलन में जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर बीजेपी पर कई आरोप लगाए। इन आरोपों पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा का विरोधी बताया।
