ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी तथा तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है। तेलंगाना बीजेपी ने अकबरुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का क्लिप शेयर करते हुए इशारों-इशारों में उन पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अकबरुद्दीन के उस भाषण की क्लिक को शेयर करते हुए पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए लिखा, ”कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती”। भले ही भाजपा ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसके साथ लगाए गए अकबरुद्दीन के वीडियो से साफ हो रहा है कि पार्टी किस ओर इशारा कर रही है।
