राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में सरदार पटेल चौक का दौरा किया और सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में भी सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “देश का एकीकरण सुनिश्चित करने वाले, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि! सरदार पटेल एक महान देशभक्त एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता थे। उनके आदर्शों से हमें राष्ट्र निर्माण के लिए अनवरत कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”
