अमरावती : चिखलदरा के ग्राम.बिहाली में मंगलवार की दोपहर परतवाड़ा से बिहाली जा रहे वाहन को पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा. वाहन की तलाशी लेने पर 13 देसी शराब के बाक्स मिले. कीमत 62,600 रुपए बताई गई. पुलिस ने शराब और वाहन समेत 3 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया. आगे की जांच हो रही है.
