महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब बेहद करी पहुंच रहा है, जहां उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि भी अब खत्म हो चुकी है। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है
