गोंदिया : गोरेगांव थानांतर्गत ग्राम मोहगांव में सरकारी काम कर रहे ग्राम पंचायत कर्मचारी के साथ युवक ने गालीगलौच कर मारपीट की. घटना 27 अक्तूबर सुबह की है. मोहगांव ग्रा.पं. कर्मचारी राजकुमार नेवारे (33) कामकाज कर रहे थे. इस दौरान वार्ड 3 निवासी पूनम जांभुलकर (30) ने जलापूर्ति योजना के वॉल अधिक समय तक शुरु रहने की जरूरत है क्या कहते हुए गालीगलौच कर प्रागत्र की जांन की जा उनी है
