नागपुर: अपराध शाखा की यूनिट-5 की टीम ने यसोधरानगर इलाके से ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मोहम्मद जसीम जीमल हुसैन (19 वर्ष, यशोधरानगर) और मंथन विशाल बाये (19 वर्ष, यादवनगर, श्रीम चौक) का समावेश है. फरियादी यसोधरानगर, वांजरा निवासी मुमताज अली इरशाद अली अंसारी (50) है. शुक्रवार 25 अक्तूबर की रात 8 बजे मुमताज अली ने अपने घर के सामने है- स्विशा खड़ी करके लॉक किया था. दूसरे दिन उनकी ई-रिक्शा चोरी होने का पता चला.
