महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। शिवसेना की इस 20 उम्मीदवारों वाली सूची में श्रीनिवास वनगा का नाम नहीं आया, जिससे उन्हें धक्का लगा और वे बेहद निराश हुए।
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पालघर से शिवसेना के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ देकर और उनकी पार्टी में शामिल होकर ‘‘बड़ी गलती” की है।