नागपुरः निर्वाचन आयोग ने नागपुर जिले के लिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारतीय प्रशासकीय सेवा में कार्यरत निर्वाचन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. काटोल व सावनेर विधानसभा के लिए नवीन कुमार सिंह हिंगणा और उमरेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पवन कुमार सिन्हा नागपुर दक्षिण पश्चिम और नागपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ब्रिजेश कुमार संत , नागपुर पूर्व, नागपुर मध्य के लिए भोर सिंह यादव नागपुर पश्चिम और नागपुर उत्तर के लिए के. वासुकी और कामठी व रामटेक विधानसभा क्षेत्र सुनील कुमार को नियुक्त किया गया है.
